UP : चुनाव जीतना आसान नहीं! अखिलेश यादव बोले- सपा ने निकाल ली पंकज चौधरी की भी काट

UP Assembly Election 2027 : उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनावी जंग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भाजपा ने कुर्मी समाज को लुभाने के लिए पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपनी नई चाल चली है। इसका मकसद है कुर्मी वोटरों में सेंध लगाना और उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करना। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बस्ती से सांसद राम प्रकाश चौधरी और पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी है ताकि वह कुर्मी समाज में अपनी पकड़ मजबूत कर सके।

कुर्मी वोट पर दोनों दलों की नजरें

अखिलेश यादव इस चुनाव में अपने पुराने जातिगत समीकरणों का सहारा ले रहे हैं। वे नेताजी मुलायम सिंह यादव के दौर वाले जातीय गुलदस्ते के फार्मूले पर चल रहे हैं, जिसमें दलित, ब्राह्मण, भूमिहार और ओबीसी समाज के नेताओं को आगे कर चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। इनमें इंद्रजीत सरोज, अभिषेक मिश्रा, माता प्रसाद पांडे, संतोष पांडे, राजीव राय, जयराम पांडे जैसे नेताओं को शामिल किया गया है, जिन्होंने कभी-कभी कांशीराम के साथ काम भी किया है।

अखिलेश यादव को अच्छी तरह पता है कि विभिन्न जातियों को साथ लेकर चुनाव जीतने का फार्मूला क्या है। उन्होंने 2022 और 2024 में भी इसी रणनीति का प्रयोग किया है और 2027 में भी जातिगत गुलदस्ता लेकर मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं।

यूपी चुनाव की तैयारियों पर नजर

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, भाजपा ने पंकज चौधरी को जरूर आगे किया है, लेकिन कुर्मी समाज की राजनीति बहुत अधिक जटिल है। यह समाज चार अलग-अलग बेल्ट में बंटा हुआ है, और हर बेल्ट का अपना नेता है। इस जटिलता के कारण फिलहाल समाजवादी पार्टी की स्थिति मजबूत मानी जा रही है, क्योंकि उसके पास हर बेल्ट में नेता मौजूद हैं।

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का मूल सिद्धांत है- सबका साथ, सबका विकास। उनका मानना है कि पार्टी किसी व्यक्ति को जाति या क्षेत्र तक सीमित नहीं रखती, बल्कि हर कार्यकर्ता और नेता पूरे प्रदेश का प्रतिनिधि है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राकेश अहीर का दावा है कि पार्टी के पास सभी जातियों के नेता मौजूद हैं। कुर्मी समाज से रामप्रकाश चौधरी, राकेश वर्मा, उत्कर्ष वर्मा जैसे नेता पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं। उनका कहना है कि भाजपा जितने भी पैतरे आजमाए, परिणाम सपा के पक्ष में ही आएगा।

यह भी पढ़े : मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- ‘नेशनल हेराल्ड परेशान करने के लिए, इस्तीफा दें पीएम मोदी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें