
उत्तर प्रदेश में चक्रवात मोंथा के असर के कारण मौसम बदल गया है। लखनऊ समेत कई जिलों में काले बादलों की आवाजाही के बीच हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार, 30 और 31 अक्टूबर को वाराणसी, मिर्जापुर समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी। इसकी वजह से प्रदेश में ठंड का एहसास भी बढ़ने लगा है। फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं।
राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर (बुधवार) को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वी यूपी में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और चित्रकूट में बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यूपी के मौसम को प्रभावित कर रहा है। अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट आने का भी अनुमान है।
अतुल कुमार सिंह ने कहा कि 29 से 31 अक्टूबर के बीच दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं, 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वांचल के जिलों में भारी वर्षा और मिर्जापुर व वाराणसी मंडल के कुछ हिस्सों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इसके कारण अगले 24 घंटों में यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है।











