
UP Teacher Recruitment Protest : लखनऊ में UP 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही रोक दिया।
इसके बजाय, उन्हें बस में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया गया। इससे पहले, सोमवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया था।

पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप और प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने आरोप लगाया है कि 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपनी तरफ से पक्ष नहीं रख रही है। उन्होंने कहा कि 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई तय थी, लेकिन न्यायालय ने इस मामले को सुनवाई की सूची से बाहर कर दिया है।
यह भी पढ़े : राहुल गांधी की ‘Voter Adhikar Yatra’ में हादसा, नेताओं की गाड़ी ने मारी टक्कर, पुलिस अधिकारी घायल










