यूपी : 20 लोगों को किया स्वाब संकलन

नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वैश्विक कोविड महामारी को लेकर 20 लोगों का स्वाब परीक्षण किया गया।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरदा प्रभारी डा. अर्चित श्रीवास्तव ने बताया कि धीरे धीरे पूरे ब्लाक नवाबगंज के प्रमुख सघन जनसंख्या वाले स्थानों पर स्वाब संकलन का कार्यक्रम चल रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की दोपहर 20 लोगों का स्वाब संकलन किया गया। उन्होने बताया कि बहराइच से आये लैब टेक्नीशियन शिवबख्श सिंह, वरूण कुमार तथा स्वास्थ सहयोगी डा. धमेन्द्र रंजन, बीपीएम अबू स्वालेह सिद्दकी, स्वास्थ पर्यवेक्षक हरिराम आर्य ने इन लोगों का स्वाब संकलन किया। बहराइच की टीम स्वाब को परीक्षण हेतु बहराइच ले गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें