UP: 1 दिन में कोरोना के 1,733 नए मामले आये सामने, इसलिए सरकार को लगाना पड़ा लॉकडाउन


लखनऊ, । प्रदेश में तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना का तेजी से प्रसार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में अब प्रतिदिन डेढ़ से दो हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1,733 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

राज्य के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 16,445 हो गई है। अब तक 27,634 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। वहीं पूरे प्रदेश में अब तक इस वायरस से कुल 1084 लोगों की मौत हो चुकी है।

जांच का आंकड़ा पहली बार 54 हजार के पार

उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन की जाने वाली कोरोना जांच को लेकर लगातार नए बेंचमार्क स्थापित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में यह आंकड़ा गुरुवार को पहली बार 54 हजार के पार पहुंच गया और और 54,207 नमूनों की जांच की गई। इस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिदिन 50 हजार जांच के दिए लक्ष्य को हासिल करते हुए उससे भी अधिक कोरोना जांच की गई। इनमें आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट और ट्रूनैट जांच शामिल है। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 13,79,534 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

3,039 पूल के जरिए 18,885 नमूनों की हुई जांच

उन्होंने बताया कि गुरुवार को 3,039 पूल के जरिए 18,885 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,907 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिनमें 432 पूल पॉजिटिव आए। वहीं 432 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिनमें 66 पूल पॉजिटिव आए। इससे पहले बुधवार को 2,762 पूल के जरिए 15,405 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,443 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिनमें 371 पूल पॉजिटिव आए। वहीं 319 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिनमें 46 पूल पॉजिटिव आए।

16,454 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
राज्य में इस समय 16,454 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 4,142 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है।

आरोग्य सेतु एप को लेकर 2.86 लाख लोगों को किया जा चुका है फोन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 भी इसमें मदद कर रही है और उसके जरिए भी लोगों को फोन किया जा रहा है। अभी तक 2,86,406 लोगों को फोन किया जा चुका है। इन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

6.34 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक कुल 29,873 क्षेत्रों में 1,71,471 टीमों ने 1,24,35,528 घरों के 6,34,41,383 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें