भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। पिछले पांच दिनों से हुई बेमौसम भीषण बरसात से क्षेत्र में लोगों का भारी नुकसान हुआ है। जहां किसानो के खेतो में पककर खडी फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गयी तो वहीं गरीबों के आशियाने भी ढेर हो गये। तहसील क्षेत्र के गांव कपसिया में टिर्री चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अकबर पुत्र अशगर का कच्चा मकान बरसात के चलते भरभराकर ढह गया। जिससे उसका गृहस्थी का हजारो रूपये का सामान दबकर पूरी तरह खराब हो गया।
वहीं उसके पडोस में ही रहीशन पत्नी ईशहाक मोहम्मद, मौ0 हासिम पुत्र इस्लाम व इस्लाम पुत्र राजुद्दीन तथा आशला बेगम पत्नी नत्थू शाह के कमरे की छत भी गिर गयी। जिसमें इनका भी गृहस्थी का काफी समान दबकर नष्ट हो गया। हालांकि समय रहते घर के लोग सचेत हो गये और बाहर निकल आये जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुयी।