पुरवा/ उन्नाव। नगर के मोहल्ला दलीगढ़ी में बुखार से शुक्रवार की सुबह फिर हुई डेढ वर्षीय बच्ची ऊमे हबीबा की मौत होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य टीम ने घर पहुंचकर परिजनों से जानकारी लेते हुए सांत्वना दी । दलीगढी में अब तक पांच मासूमों की बुखार व दाने के चलते मौत हो चुकी है । वही शमीम की डेढ वर्षीय पुत्री ऊमे हबीबा को तीन दिन पूर्व बुखार आने पर मौरावां में एक निजी चिकित्सक के पास उपचार होने पर मासूम को आराम मिल गया था ।
लेकिन रात में मासूम की हालत अधिक बिगडने पर परिजन रात को सीएचसी लेकर पहुंचे । इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने देखते ही मासूम को मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया । शुक्रवार को सीएचसी से बीसीपीएम इसहाक अली व आरबीएस के की टीम में डां शिल्पी गौतम व स्टाप नर्स अर्चना ने मृत मासूम के घर पर जानकारी लेते हुए संवेदना जताई । सीएचसी प्रभारी डां दिनेश कुमार ने कहा बच्ची की मौत हुई है ।इसका उपचार मौरावां में एक निजी चिकित्सक के पास हुआ था ।रात को परिजन म्रत अवस्था मे सीएचसी लाए थे। इमरजेंसी चिकित्सक ने मृत घोषित किया हैं ।सीएचसी में उपचार नहीं कराया गया है।