‘मैं सुसाइड करने की सोच रही हूं…’, उन्नाव रेप पीड़िता ने कुलदीप सेंगर की बेटी को भेजा मैसेज

Unnao Rape Case : उन्नाव रेप मामले में विवाद एक बार फिर गरमा गया। अब इस मामले में सीधे तौर रेप पीड़िता और आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी आमने-सामने आ गई है। इस बार पीड़िता ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा है कि उसके पति को कुलदीप सेंगर और उसके समर्थकों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। पीड़िता ने यह भी दावा किया है कि सेंगर की बेटी को संदेश भेजकर उसने ये कहा कि वो आत्महत्या करने की सोच रही है।

उन्नाव दुष्कर्म मामले में आए दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं। अब पीड़िता ने अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि किस तरह से उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने आरोप लगाया कि उसके साथ मानसिक रूप से अत्याचार किया जा रहा है और वह जीने के लिए भी मजबूरन संघर्ष कर रही है।

वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में मीडिया से बात करते हुए, पीड़िता ने कहा, “मैं एक साल से भटक रही हूं। दिल्ली में रहते हुए भी मुझे परेशान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में भी एक साल तक मुझे भटकना पड़ा। मुझे दबाव में आकर एफआईआर दर्ज करानी पड़ी, जब मेरे पिता की हत्या कर दी गई। उस समय मेरी एफआईआर हुई। ऐश्वर्या सेंगर को मेरा संदेश है कि तुम आठ साल से भटक रही हो, तो मैं भी एक साल से अधिक समय से पीड़ित हूं और जगह-जगह भटक रही हूं। मुझे इस दुनिया में जीने नहीं दिया जा रहा है।”

पीड़िता ने कहा कि उसने बताया कि कुलदीप सेंगर ने उसका बलात्कार किया था, लेकिन उसके समर्थक उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उसने कहा, “मुझे इतना प्रताड़ित किया जा रहा है कि मैं आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगी हूं। वह मुझे पत्र क्यों लिख रही है? बलात्कार पीड़िता की तस्वीर सार्वजनिक करना बहुत गंभीर अपराध है। उसके समर्थक ऐसा कर रहे हैं। जब तक पुलिस मुझे यह नहीं बताती कि वे इसके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहे हैं, मैं विरोध प्रदर्शन करती रहूंगी।”

इसके अलावा, उसने अपने पति को भी प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया। उसने कहा, “मुझे जीने नहीं दिया जा रहा है। मेरे पति को भी टॉर्चर किया जा रहा है। मेरे पति ने क्या गुनाह किया है? क्या मैंने शादी करके कोई अपराध किया है? मेरे बच्चे हैं, मेरी फैमिली है। यह सब गलत हो रहा है। यदि मेरे पति कुछ कर लेंगे तो मैं कहां रहूंगी?”

यह भी पढ़े : वेनेजुएला क्यों चाहता है अमेरिका? ट्रंप को मिलेगा बड़ा खजाना और भारत पर पड़ेगा ये असर…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें