
Unnao Rape Case : दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार (28 दिसंबर) को उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सेंगर की जमानत के विरोध में भारी संख्या में महिलाओं और नागरिकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान, सेंगर के समर्थन में आई एक महिला बैनर लेकर पहुंची, जिस पर लिखा था ‘आई सपोर्ट कुलदीप सेंगर’। इस महिला के प्रदर्शन में शामिल होने के कारण वहां मौजूद पीड़िता के समर्थकों और सेंगर के समर्थक समूह के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
विरोध करने वालों का कहना है कि 2017 के उन्नाव रेप केस में सेंगर को आजीवन कारावास की सजा मिली थी और दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ वह जमानत पर बाहर आना नहीं चाहिए। पीड़िता और उसके समर्थक लगातार न्यायालय से सेंगर की जमानत रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
इस बीच, सेंगर के समर्थन में आई महिला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘रेप पर राजनीति मत करिए’। इस पर सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेंगर का समर्थन करने वाली महिला मानसिक रूप से ठीक नहीं लग रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में 90 प्रतिशत अपराध पुरुषों द्वारा महिलाओं के खिलाफ किए जाते हैं, और महिलाओं का आरोप लगाना अक्सर ध्यान आकर्षित करने का तरीका हो सकता है।
योगिता भयाना ने कहा, “मैं हर पुरुष को नहीं बोल रही हूं, लेकिन ज्यादातर अपराध पुरुष ही करते हैं। यदि आप इसका उल्टा भी देखें तो जेल में 90 प्रतिशत पुरुष ही होंगे। इसलिए, यदि महिलाएं कहती हैं कि उनके साथ गलत हो रहा है, तो यह मूर्खता है। ये महिलाएं सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रही हैं।”
जंतर-मंतर पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। प्रदर्शनकारियों के बीच बहस और हंगामे की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। पीड़िता और उसके समर्थक लगातार न्याय की उम्मीद में जजों से सेंगर की जमानत खारिज करने की मांग कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा रखती है और उसे पूरा विश्वास है कि न्याय मिलेगा।
यह भी पढ़े : बिहार में सीएम की कुर्सी से हटेंगे नीतीश कुमार, RJD ने कहा- भाजपा का प्लान तैयार; कुशवाहा की पार्टी में मचा घमासान















