‘जेल में जिंदा तो रहेंगे..’ कुलदीप सेंगर की रिहाई पर विधायक के गांव में जश्न, रेप पीड़िता की बहन बोली- ‘उसे छोड़ दिया तो हमें भेज दो अंदर’

Kuldeep Sengar Unnao : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामला चर्चा में है। पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को रेपकांड मामले में कोर्ट से राहत मिलने के बाद माहौल अचानक बदल गया है। सेंगर की मौसी ने इस फैसले पर खुशी जताई है और कहा है कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है।

सेंगर की मौसी, सरोज सिंह, ने कहा, “मेरा बेटा कभी ऐसा घिनौना काम नहीं कर सकता। इसे साजिश के तहत फंसाया गया है। कोर्ट के फैसले से हमारी खुशियाँ हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि सेंगर का व्यवहार साफ है और वह कभी ऐसा अपराध नहीं कर सकता। जैसे ही इस फैसले की जानकारी मिली, माखी गांव में खुशी का माहौल बन गया। लोग पटाखे फोड़ कर जश्न मना रहे थे और सेंगर के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

पीड़िता के परिवार की नाराजगी

वहीं, रेप पीड़िता की बहन इस फैसले से पूरी तरह नाखुश हैं। उन्होंने कहा, “इन्होंने मेरे पापा को मारा, मेरी बहन के साथ बहुत घिनौना अपराध किया, और अब जेल से बाहर आ गया है। इससे हमारा डर और बढ़ गया है। हमारे परिवार पर खतरा और भी बढ़ गया है।”

पीड़िता की बहन ने बताया, “जेल से बाहर आने के बाद से ही उनके लोग धमकियां दे रहे हैं। कह रहे हैं कि अब क्या करोगी? अब तो भइया भी जेल से बाहर आ गए हैं। वे हमारे ऊपर हथियार उठा सकते हैं, हमें मार डाल सकते हैं। हम डर के मारे घर में कैद हैं।”

परिवार का डर और चिंता

उसने आगे कहा, “हमें नहीं पता कि अब क्या होगा। कौन जानता है, कब क्या हो जाए। छोटे बच्चे हैं,परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं। मेरी बहन बहुत दुखी है। धमकियां मिल रही हैं कि हम सबको खत्म कर देंगे। हमें इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, और हम बहुत खौफ में हैं।”

यह भी पढ़े : ‘हम दो… भारत के सबसे बड़े भगोड़े…’, विजय माल्या के बर्थडे पर साथ दिखे ललित मोदी; वीडियो में कहा- आप लोगों के लिए कुछ खास

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें