उन्नाव : कच्ची दीवार गिरने से किसान की दबकर हुई मौत

उन्नाव । आसीवन थाना अंतर्गत सोमवार को सुबह हुई बूंदाबांदी के दौरान जानवरो को बांधते समय किसान के ऊपर दीवार भरभरा कर गिर गई। गंभीर रूप से घायल किसान को परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसीवन थाना क्षेत्र के गांव आवागोझा निवासी सुरेश कुमार पुत्र वेदनाथ सोमवार की सुबह अपने जानवर को बांधने के लिए जा रहा था। तभी उसके घर की ही कच्ची दीवार बूंदाबांदी के दौरान अचानक भरभरा कर गिर गई।

आवाज सुनकर घर के सदस्यों ने काफी मशक्कत के बाद दीवार के नीचे से निकाल गम्भीर हालात में परिजन आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर डाक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। बेटे आदर्श ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। मृतक के चार लड़की और दो लड़के हैं। तीन लड़की व एक लड़का विवाहित हैं। अविनाश मिश्रा व अनुष्का मिश्रा अविवाहित हैं। मृतक खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इस संबंध में आसीवन थाना प्रभारी ने बताया कि बेटे ने पीएम कराने के लिए तहरीर दी है ।जिससे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल