उन्नाव: पिता की तहरीर पर पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सफीपुर ( उन्नाव) 22 दिसम्बर(आरएनएस ). कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के गांव के युवक द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लड़की के पिता की शिकायत पर युवक के खिलाफ पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवक फरार है।

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की लगभग 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरूवार की सुबह जब मेरी पुत्री जंगल में शौचक्रिया के लिए गयी थी। इस दौरान आरोपी युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा तभी शोर मचाने पर लड़की के भाई को‌ आता देखकर वहां से भाग गया। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए, व पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे