उन्नावः उत्तर प्रदेश में हो रहे लगातार ट्रेन हादसों से भी रेल प्रसाशन नहीं सुधर रहा. आये दिन कहीं न कहीं ट्रेन हादसे की खबर सुनने को मिल रही है. इसका ताजा मामला उन्नाव जिले में देखने को मिला। यहां गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास रेल की पटरी टूटी हुई मिली। गैंगमैन ने चौकसी दिखाते हुए अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद बड़ा हादसा होने से टल गया। आस पास के लोगों का कहना है कि पटरी पता नहीं कब टूटी है. किसी को पता नहीं। लेकिन रात से लेकर सुबह तक कई ट्रेने इस ट्रैक से गुजर गयी हैं.

गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 66/30 के पास रेल की पटरी टूटी मिली। जब गैंगमैन ने टूटी पटरी देखी तो अफसरों को जानकारी दी। जिसके बाद पटरी की मरम्मत करने के लिए टीम को रवाना किया गया। वहीं पटरी टूटी होने से काफी देर तक पुष्पक और ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन घंटों फंसी रही। . रेलमार्ग को ठीक करने आयी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को ठीक किया गया. जिसके बाद ट्रेन का संचालन शुरु किया जा सका.गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब यूपी में रेल की पटरी टूटी मिली. इससे पहले लखनऊ के पास भी रेलवे की पटरी टूटी मिली थी.










