बहन की शादी देवर से… नाराज महिला ने बेटे का घोंटा गला, खुद भी दे दी जान

उन्नाव : मां को जीवनदायनी कहा जाता है। इसलिए कहा भी गया है कि संसार में एक बच्चे के लिए उसकी मां से ज्यादा सुरक्षित स्थान और कहीं नहीं है। लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक मां ने अपने ही बच्चे को मार डाला। इसके बाद उसने अपनी भी जान दे दी।

बता दें कि उन्नाव में सदर कोतवाली के बाबूखेड़ा गांव निवासी सर्वेश यादव की 30 वर्षीय पत्नी दुर्गेश कुमारी ने अपने ही पांच माह के बच्चे का गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर पर केवल ससुर और ननद थे। घर वालों ने जब महिला को चाय के लिए आवाज दी तो कोई आवाज नहीं आई। काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो बहू अंदर फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पर एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह, कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच की। पुलिस ने खिड़की से झांका तो महिला फंखे पर बंधे दुपट्टे से लटकी मिली और 5 वर्षीय मासूम बच्चा बिस्तर मृत पड़ा था। पुलिस ने खिड़की तोड़कर दोनों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि महिला अपनी ममेरी बहन की शादी अपने देवर अंकित से कराने का विरोध कर रही थी। दोनों के बीच काफी समय से बातचीत भी होती थी। परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार थे लेकिन मृतिका दुर्गेश कुमारी इसके लिए तैयार नहीं थी। इसको लेकर बीते सोमवार को दुर्गेश का परिजनों के साथ कहासुनी भी हुई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई