नवाबगंज। पैदल हाइवे पार कर रहे भाजपा नेता को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में गम्भीर रूप से घायल को सीएचसी लेकर गए जहां से गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। परिजन लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कुशहरी गांव निवासी शिवपाल लोधी भाजपा नेता हैं वह शुक्रवार को लखनऊ कानपुर हाइवे स्थित अपने होटल से पैदल घर जा रहे थे। हाइवे पार करने के दौरान लखनऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन इलाज के लिए आनन फानन सीएचसी लेकर गए जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।