सीतापुर में अज्ञात जंगली जानवर ने फिर दी दस्तक: मौके पर पहुंचा वन विभाग, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

लहरपुर-सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र में एक बार पुनः अज्ञात जंगली जानवर ने दस्तक दी है जिसके चलते कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम डिंगरी में अज्ञात हिंसक जंगली जानवर ने गाय के बछड़े को निवाला बनाया है। वही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी सहित वनकर्मी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं।

बताते चले कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम डिंगरी में बाबूराम पुत्र राजाराम का गाय का बछड़ा घर के बाहर बंधा हुआ था जिसे बीती रात अज्ञात हिंसक जंगली जानवर घसीटकर गांव से गेहूं के खेत में ले जाकर उसे अपना निवाला बनाया। शनिवार की सुबह बाबूराम द्वारा अपने बछड़े को न देख कर उसे इधर-उधर तलाश किया गया और खून के निशानों का पीछा करते हुए लगभग 500 मीटर दूर गांव के पूरब विद्यासागर के गेहूं के खेत में अपने बछड़े के क्षत विक्षत शव को देखकर शोर मचाया, शोर सुनकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सूचना ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव को दी, मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह, वन दरोगा अरविंद गिरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सजग रहने एवं खेतों में समूह में जाने के लिए सलाह दी। घटना के संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि रेत वाली मिट्टी होने के करण पग चिन्ह स्पष्ट नहीं है लेकिन बछड़े पर हमला किसी हिंसक जानवर के द्वारा ही किया गया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया है।

ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार को भी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रावल अंदेसर में हिंसक जंगली जानवर द्वारा एक सांड को निशाना बनाया गया था जिसके बाद वन विभाग की टीम मामले की जांच करने में जुटी हुई थी वहीं ग्रामीण बाघ द्वारा सांड पर हमला करने का दावा कर रहे थे। जिसके बाद वनकर्मी मिले पगचिन्हों की जांच करने में जुटे हुए थे लेकिन वन कर्मियों द्वारा मिले पगचिन्हों की पहचान नहीं की जा सकी थी। फिलहाल लगातार हिंसक जंगली जानवर द्वारा मवेशियों को निशाना बनाया जा रहा है जिसके चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर