सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में खुर्जा रोड पर बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि महिला का पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुर्जा क्षेत्र के गांव मैना मौजपुर निवासी छोटे उर्फ नूरउद्दीन अपनी पत्नी फरजाना 30 वर्ष तथा बच्चों अरीवा, अयान के साथ बाइक से दिल्ली जा रहा था। दिल्ली में फरजाना का उपचार चल रहा था। इसलिए वे लोग दवाई लेने जा रहे थे। जैसे ही वे खुर्जा रोड स्थिति ग्राम प्रांनगढ़ पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें फरजाना की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम निवासी अमित चौधरी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि वह पेपर देने जा रहा था पेपर की चिंता न करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
खबरें और भी हैं...
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा, बीजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच जोरदार सियासी जंग
उत्तरप्रदेश, अयोध्या
मिल्कीपुर उपचुनाव: प्रभु का आर्शीवाद लेकर सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
देश, अयोध्या, उत्तरप्रदेश