महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सात घायल एक की हालत नाजुक

  • एक महिला की हालत नाजुक, कानपुर रेफर
  • अज्ञात वाहन की टक्कर से अर्टिगा कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

फतेहपुर । थरियांव थाना व हसवा चौकी के नेशनल हाइवे स्थित बीबी हाट पेट्रोल पम्प के पास घटित एक सड़क हादसे में सात लोग घायल हो गये, एक महिला की हालत गम्भीर बताई गई है, पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा है।

जानकारी के अनुसार एक अर्टिगा कार में सवार होकर लगभग सात लोग जिनमे श्यामबाबू पुत्र नौबत सिंह, मीरा देवी पत्नी श्यामबाबू निवासी स्वरूप नगर नई दिल्ली, अमित, सुमित पुत्रगण अज्ञात सुनीता पत्नी अज्ञात खुशबू पत्नी अमित निवासीगण भागलपुर व चालक ह्तेश कुमार पुत्र स्वर्ण पाल निवासी समीना अलीगढ़ प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे थे।

तभी जैसे ही कार थरियांव थाना व हसवा चौकी क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बीबीहाट पेट्रोल पम्प के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, कार सवार सभी लोग घायल हो गये, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार के अंदर से निकालकर इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल महिला सुनीता की नाजुक हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रिफर कर दिया।

जबकि शेष सभी घायलों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया है, जिनकी हालत में इलाज के बाद सुधार बताया गया है, जबकी सुनीता की हालत कानपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान लगातार चिंता जनक बनी रही। अज्ञात वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, पुलिस फरार वाहन व चालक की सुरागरशी में जुट गई है। हादसे के बाद मुख्य सड़क मार्ग में जाम की स्थित पैदा हो गई, पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क मार्ग से हटवा सुरक्षित स्थान में खड़ी करवा बाधित यातायात ब्यवस्था को बहाल कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर