अज्ञात वाहन ने एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की गाड़ी में मारी टक्कर, दरोगा की हालत गंभीर

मेरठ। हरियाणा पुलिस की एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो अंबाला की टीम बरेली के फरीदपुर से एनडीपीएस एक्ट के आरोपित को लेकर जा रही थी। मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर कैली ओवरब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें दो दारोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

बुधवार सुबह हरियाणा पुलिस की टीम बरेली के फरीदपुर से एनडीपीएस एक्ट के एक आरोपित को लेकर सरकारी गाड़ी से जा रही थी। जैसे ही वह क्षेत्र के मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर कैली ओवर ब्रिज के पास पहुंची। तभी घने कोहरे के कारण एक अज्ञात वाहन ने टककर मार दी।

वाहन लेकर फरार हो गया टक्कर मारने वाला
टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। सड़क पर जा रहे राहगीर कब्बटा निवासी दुष्यंत चौधरी और धीरखेड़ा निवासी रूपेश कसाना नें घायलों को एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे में दारोगा सतीश, दारोगा संदीप, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विजय, हेड कांस्टेबल सुरेंदर, होमगार्ड सतबीर एवं एक अन्य शिवम पुत्र रामसहाय घायल हो गए। जिसमे दोनों दरोगा की हालत गंभीर हैं।

आज था घना कोहरा
गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह घना कोहरा था। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली सहित आसपास के जिलों में भीषण कोहरा था। दृश्यता शून्य थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें