भाटपार रानी, देवरिया। खामपार थाना क्षेत्र के सरया गाँव के समीप बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मालिक को मारपीट कर 62 हजार रुपया लूट लिया। इसकी तहरीर पेट्रोल पंप मालिक ने खामपार थाने में दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
भटनी थाना क्षेत्र के जगरनाथ छपरा निवासी उमेश चंद राय पुत्र स्व. सुमेश्वर राय का भिंगारी बाजार में लव कुश फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। पुलिस को दिए गए तहरीर में उन्होंने बताया है कि रविवार की रात साढ़े आठ बजे वह बाइक से अपने घर जगरनाथ छपरा जा रहे थे। रास्ते में खामपार थाना क्षेत्र के सरया टोला दुदही के पास पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार पांच बदमाश उन्हें रोक कर मारपीट करके 62 हजार रुपए लूट लिये।
शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आते देख बदमाश एक मोटरसाइकिल छोड़कर के एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश सवार होकर व दो पैदल फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर सीओ समेत एडीशन एसपी ने घटना स्थल की मुआयना कर आवश्यक जानकारी लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष खामपार महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि तहरीर मिली है।अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।