ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात की मौत

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। क्षेत्र के गांव जलालपुर के निकट रेलवे लाईन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।जानकारी के अनुसार टूंडला दिल्ली रेलवे ट्रैक के खम्मा नंबर 1306/8 और 10 के बीच क्षतविक्षत पडे शव को देखकर क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को रेलवे टैªक से एक ओर हटवाकर रखवाया। जहां शव की शिनाख्त हो सके। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष और सफेद रंग की जींस पैंट एवं लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए था। काफी देर तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर फ्रिजहाउस में रखवा दिया है। जहां शव की शिनाख्त हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर