मृतक राघवेंद्र को न्याय की मांग के साथ राजपाल से मिलेगा संयुक्त मोर्चा

सीतापुर। जस्टिस फॉर राघवेंद्र अभियान के तहत आयोजित जनसंसद में आज बड़ी संख्या में पत्रकारों अधिबक्ताओ, सामाजिक व किसान संगठनों ने सहभागिता कर मृतक पत्रकार राघवेंद्र को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद की। लोकसभा व राज्यसभा की तर्ज पर सदन का संचालन हुआ। जनसंसद की अध्यक्षता उदय प्रताप त्रिवेदी व मस्त हफीज रहमानी ने संयुक्त रूप की।

दबाया जा रहा पत्रकारों की आवाज को-अनुराग
सदन में उपजा अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा मृतक पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए सभी पत्रकार संगठन एकजुट है हमे पूरी उम्मीद है कि सरकार परिवार की पूरी मदद करेगी। पत्रकार संगठन ऐपजा के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने कहा पत्रकारों की आवाज को दबाया जा रहा है जो पत्रकार भ्रष्टाचार की खबरे लिख रहा है या तो उस पर झूठे मुकदमे लिखे जा रहे है या उसकी हत्या हो रही है या धमकाया जा रहा है यह लोकतंत्र के मूल्यों की हत्या है। उन्होंने कहा मृतक राघवेंद्र को न्याय दिलाने के लिए सभी संगठनों को मिलकर महोली कूच करना होगा। पत्रकार जीशान कदीर ने कहा राघवेंद्र की हत्या को खोलना ही नही चाहता प्रशाशन , पत्रकार राहुल अरोड़ा ने कहा पत्रकारों को अब एकजुट होकर इस लड़ाई को सामाजिक संगठनों के साथ लड़ना होगा तभी सुनवाई होगी।

व्यर्थ नहीं जाएगी राघवेन्द्र की शहादत
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम बाबू मिश्र ने कहा कि राघवेंद्र की शहादत को व्यर्थ नही जानेगा ब्राह्मण समाज हम सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते है बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अवस्थी ने कहा पत्रकार व अधिवक्ता समाज की आवाज है हमारी कलम को कोई डरा नही सकता हम सभी संगठन संयुक्त रूप से प्रदेश स्तर पर आवाज बुलंद करेंगे। सचेन्द्र दीक्षित ने कहा ये युगपरिवर्तन की बेला है मृतक राघवेंद्र का बलिदान बम व्यर्थ नही जाने देंगे।रास्ट्रवादी ब्राह्मण समाज के मंडल अध्यक्ष श्रवण बाजपेयी ने कहा इस सरकार में ब्राह्मणों पर बहुत हमले बढ़े है। किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा हम सभी संगठनों ने मृतक राघवेंद्र परिवार के लिए जो सहयोग जोड़ा है उसको 2 अप्रैल को मृतक पत्रकार के घर जाकर उनकी पत्नी को सब लोग मिलकर देंगे। किसान नेता शिवप्रकाश सिंह ने कहा जनसहयोग अभियान का पहला चरण पूर्ण हुआ है जरूरत हुई तो दूसरा चरण भी जल्द शुरु करेंगे।

सच बोलने वालों की आवाज की जा रही खामोश-बृजबिहारी
डॉ ब्रज बिहारी ने कहा आखिर क्या कारण है जो सच बोलना चाह रहा है उसकी आवाज बंद कराई जा रही है राघवेंद्र की आवाज तो हमेशा के लिए खामोश कर दी गयी अफसोस सड़के इसके बाद भी सूनी है पर अब मिलकर लड़ने का वक्त आ गया है। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने सदन में सबकी सहमति से दो प्रस्ताव रखे जो सर्वसम्मति से सदन ने पारित किए जिसके तहत 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मृतक राघवेंद्र के मुद्दे पर अब तक हो रही धीमी विवेचना व कोई सरकारी मदद न मिलने की शिकायत लेकर राज्यपाल से मिलेगा व सरकार से राघवेंद्र की पत्नी को तत्काल नौकरी व 50 लाख आर्थिक मदद दे इस हेतु कार्रवाई करे कहा जायेगा। सदन की कारवाई का संचालन रजनिश मिश्र ने किया।

यह हस्तियां रहीं मौजूद
सभा मे सरदार गुरूपाल सिंह, अशोक यादव, किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू, शिवप्रकाश सिंह, डॉ ब्रज बिहारी, निर्भय द्विवेदी, महेंद्र अग्रवाल, अनूप मिश्रा, श्रवण बाजपेयी, हरिनाम बाबू मिश्र, नियाज हुसैन, सविता बाल्मीकि, कमलेश पांडेय, सचीन्द्र दीक्षित, जीतेन्द्र मिश्र, जीशान कदीर, राहुल अरोड़ा, अयाज अहमद, हरिओम मिश्रा, नवल किशोर तिवारी, ऋचा सिंह, कौसर जहां, युवराज बाजपेयी, जगदीप शुक्ला, मनोज शुक्ला, रोहित पांडेय, संदीप श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, अच्छे सिंह कठेरिया, अमित श्रीवास्तव, भारती कुल्दीप राठौर, वैभव दीक्षित, नीलम प्रजापति, सुनीला रावत, यशवंत सिंह यादव, नैमिष शुक्ला, राम किशोर कनौजिया, मोहित पांडेय, नेतराम शास्त्री, कमरुल हक, शहनवाज, आनंद शुक्ला, आनंद तिवारी, सपना त्रिपाठी, प्रमिला बंसल, ओमकार नाथ यादव, आदि लोग रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई