
केरल: डिजिटल इंडिया अब दुकानों और बाजारों से निकलकर शादियों तक पहुंच गया है। केरल की एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन के पिता अपनी शर्ट पर Paytm का QR कोड लगाए नजर आ रहे हैं। मेहमान उसी को स्कैन कर सीधे UPI से शगुन ट्रांसफर करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में पहुंचे मेहमान दुल्हन के पिता की शर्ट पर लगे QR कोड को स्कैन कर डिजिटल तरीके से पैसे भेज रहे हैं। इस शादी में न तो किसी ने लिफाफा दिया, न कैश की झंझट रही। मेहमानों ने पूरी तरह कैशलैस शगुन दिया, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे “डिजिटल इंडिया का असली उदाहरण” बताया।
अब शगुन भी होगा डिजिटल — सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।
एक यूजर ने लिखा — “100 फीसदी लिटरेसी वाला केरल! अब टेक्नोलॉजी हर जगह है।”
दूसरे ने कहा कि यह तरीका शादी की फिजूलखर्ची कम करने और पारदर्शिता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।
फेक या रियल? छिड़ी बहस
हालांकि, वीडियो की सच्चाई को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है। कुछ यूजर्स का दावा है कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो है और QR कोड वाले व्यक्ति दुल्हन के पिता नहीं, बल्कि चाचा हैं। बताया गया कि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था और QR स्कैन करने वाले मेहमान भी परिवार के ही लोग थे।
फिलहाल, वीडियो की प्रामाणिकता की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
भविष्य में शगुन भी होगा कैशलेस?
डिजिटल पेमेंट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। आजकल शादी के न्योते WhatsApp पर भेजे जा रहे हैं, तो जल्द ही शगुन भी QR कोड के ज़रिए दिया जाना आम बात हो सकती है।
संभव है कि आने वाले वक्त में पारंपरिक शगुन के लिफाफे की जगह डिजिटल पेमेंट भारत की शादियों का नया ट्रेंड बन जाए।
View this post on Instagram















