
जबलपुर : केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह आज सोमवार को अपने मध्य प्रदेश प्रवास के तीसरे दिन जबलपुर के भ्रमण पर रहेंगे। वे यहां तिलवाराघाट स्थित ग्रीन बैम्बू नर्सरी का भ्रमण करेंगे, साथ ही पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अमरकंटक से दोहपर एक बजे जबलपुर आएंगे। वे सीधे ग्राम घाना दद्दा घाट रोड, तिलवाराघाट स्थित ग्रीन बैम्बू नर्सरी पहुंचेंगे तथा दोपहर 2 बजे से ग्रीन बैम्बू नर्सरी का भ्रमण एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाम 5 बजे ग्रीन बैम्बू नर्सरी से नयागांव हाउसिंग सोसायटी तथा रात 8 बजे नयागांव हाउसिंग सोसायटी से जिला अतिथि शाला पहुंचेंगे। केन्द्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह जिला अतिथि शाला में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार, 18 नवम्बर को डुमना एयरपोर्ट से सुबह 10.10 बजे वायुयान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।










