
विदिशा : केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे गंजबासौदा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में सम्मिलित होंगे।
जिला प्रशासन द्वारा जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री चौहान भोपाल से पंजाब मेल से प्रस्थान कर प्रातः 10.51 बजे गंजबासौदा पहुंचेगे और यहां सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित क्रिकेट, कबड्डी के फायनल मैच कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री चौहान दोपहर 2.30 बजे गंजबासौदा से मंडीदीप के लिए कार से रवाना होंगे।















