
New Delhi : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को अपने निजी प्रवास पर मध्य प्रदेश के बैतूल और नर्मदापुरम जिले में स्थित प्रसिद्ध सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे। वे यहां चूरना के समीप बने तधास्तु रिसॉर्ट में रुके हैं। यह क्षेत्र बैतूल और नर्मदापुरम की सीमा पर स्थित है। गडकरी यहां अपने परिवार के साथ आए हैं। वे यहां दो दिन रुककर जंगल सफारी करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री गडकरी आज दोपहर नागपुर से रवाना होकर शाम को बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के कुंडी टोल प्लाजा से होते हुए धापड़ा मार्ग से चूरना पहुंचे। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके और विधायक गंगाबाई उइके ने उनसे मुलाकात की। बताया जा रहा है कि गडकरी अपने मित्र और उद्योगपति अनिल अग्रवाल के निमंत्रण पर चूरना पहुंचे हैं, जहां वे दो दिन परिवार सहित प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों का आनंद लेंगे। केंद्रीय मंत्री रविवार को सुबह जंगल सफारी करेंगे और शाम तक नागपुर लौट जाएंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बैतूल जिले के ग्राम चूरना में अपने परिवार के साथ पधारे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके विधायक गंगाबाई उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार जी साथ रहे।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी के आने की सूचना पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैतूल के कुंडी टोल प्लाजा पर खराब सड़क और अवैध टोल वसूली को लेकर उनके काफिले को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गडकरी का काफिला बिना रुके दूसरी दिशा से निकल गया। इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर ही नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां अवैध रूप से टोल वसूली की जा रही है, जबकि सड़क की हालत बेहद खराब है। उनका कहना था कि बैतूल से नागपुर तक कांग्रेस शासन में बनी सड़क आज भी बेहतर स्थिति में है जबकि वर्तमान में भोपाल सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं और फिर भी टोल वसूला जा रहा है।















