
- पतंजलि परियोजना संतरा किसानों के लिए वरदान साबित होगी : सीएम फडणवीस
मुंबई । मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार को नागपुर में कहा कि पतंजलि परियोजना संतरा किसानों के लिए वरदान साबित होगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क के माध्यम से संतरा किसानों की उपज का प्रसंस्करण कर विपणन किया जाएगा। यहां संतरे की ग्रेडिंग और भंडारण भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी तथा पतंजलि और राज्य सरकार मिलकर सभी सुविधाओं से सुसज्जित नर्सरी स्थापित करेंगे।
नागपुर के मिहान परिसर में स्थित पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि पतंजलि ने 9 साल पहले मिहान में नींव रखी थी। इस परियोजना को मिहान में ही बनाने के संकल्प और राज्य सरकार की उचित निविदा प्रक्रिया का पालन करते हुए आज यह परियोजना फलीभूत हुई। इस परियोजना के लिए आवश्यक सामग्री संतरा किसानों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों को अपना माल बेचने में भी मदद मिलेगी।
इस परियोजना में संतरे का प्रसंस्करण किया जाएगा। इसके अलावा, संतरे के भंडारण के लिए अत्याधुनिक कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को भी लाभ होगा। साथ ही, राज्य सरकार इस परियोजना के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पतंजलि और राज्य सरकार संयुक्त रूप से यहां संतरे के लिए आवश्यक गुणवत्तायुक्त कटिंग तैयार करने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त एक आधुनिक नर्सरी स्थापित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पतंजलि के मिहान स्थित खाद्य एवं हर्बल परियोजना को प्रतिदिन लगभग 800 टन संतरे की आवश्यकता होगी। इससे संतरा उत्पादक किसानों की उपज के लिए तैयार बाजार उपलब्ध हो सकेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि इस परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस परियोजना को किसानों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा । उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना से किसानों को समृद्ध होने में मदद मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि गुणवत्तापूर्ण संतरे के बीज और कलमों के उत्पादन के लिए एक आधुनिक नर्सरी स्थापित की जाए।
इस अवसर पर योग गुरु स्वामी रामदेव बाबा, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण, कृषि राज्य मंत्री एडवोकेट आशीष जलासवाल, विधायक डा. इस अवसर पर आशीष देशमुख, समीर मेघे आदि उपस्थित थे।