केन्द्रीयमंत्री गडकरी आज मप्र को देंगे सड़कों और फ्लाई ओवर की बड़ी सौगात

भोपाल। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्गमंत्री नितिन गडकरी आज मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वो यहां धार जिले के खेड़ा (बदनावर) में आयोजित समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए सड़कों और फ्लाई ओवर की सौगातें देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से मौजूद उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बताया कि केन्द्रीयमंत्री गडकरी पूर्वान्ह 11:45 बजें बदनावर पहुंचेंगे और यहां उज्जैन-बदनावर खंड पर नवनिर्मित फोरलेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। साथ ही उज्जैन-गरोठ के खेड़ा खजुरिया से सुहागड़ी तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, उज्जैन-गरोठ के सुहागड़ी से बर्डिया अमरा तक 4/6 लेन ग्रीनफील्ड हाई-वे, जीरापुर-सुसनेर-मध्य प्रदेश एवं राजस्थान बॉर्डर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ टूलेन सड़क और बाकानेर घाट पर पेव्ड शोल्डर के साथ अतिरिक्त थ्री-लेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान संदलपुर-नसरुल्लागंज खंड पर फोर-लेन सड़क, चंदेरी-पिछोर खंड पर पेव्ड शोल्डर के साथ टू-लेन सड़क, इंदौर-गुजरात खंड पर सात फ्लाई ओवर एवं अंडरपास, शाजापुर, कनासिया एवं एमआईडीसी इंडस्ट्रीयल एरिया में तीन फ्लाई ओवर, अंडरपास तथा रसलपुर जंक्शन पर फ्लाई ओवर के कार्यों का शिलान्यास किया जायेगा। इस कार्यक्रम के बाद गडकरी हेलिकाप्टर से दोपहर 1:35 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे वे उज्जैन से हेलीकाप्टर द्वारा पीथमपुर धार के लिए रवाना होंगे।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी पीथमपुर के पास मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) का निरीक्षण भी करेंगे।गौरतलब है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएएचएआई) द्वारा करीब 1352 करोड़ रुपये की लागत से 69.1 किलोमीटर लंबे बडऩगर-बदनावर हाइवे का निर्माण किया गया है। हाईब्रिड एन्युटी मॉडल पर आधारित यह सडक़ भारतीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप बनाई गई है। इस परियोजना में दो रेलवे ओवरब्रिज, 4 बड़े पुल, 7 छोटे पुल, एक इंटरचेंज, 2 फ्लाईओवर, 31 अंडरपास, 140 कलवर्ट, 42 बस शेल्टर/बस-वे और 4 वे-साइड सुविधाएं शामिल हैं। इस पर हल्के वाहन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा व भारी वाहन 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगे।

भविष्य में मार्ग पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए इसके हर लेन को नौ मीटर चौड़ा बनाया गया है। इस हाइवे के पूरा होने से उज्जैन और बदनावर के बीच यात्रा का समय 2.5 घंटे से घटकर मात्र एक घंटे से भी कम रह गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर