
लखनऊ : उप्र सरकार द्वारा मंलवार को कैबिनेट बैठक में आउटसोर्सिंग निगम गठन की मंजूरी के बाद विभिन्न तरह के आरक्षण मिलने का भी रास्ता साफ हो गया है। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि यह उनकी पार्टी की बहुत पुरानी मांग थी, अब आरक्षण में सभी को हिस्सेदारी मिलेगी।
बताया गया है कि नई व्यवस्था में संवैधानिक प्रावधानों के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांगजन, भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा। महिलाओं को मैटरनिटी लीव का भी अधिकार दिया जाएगा। कर्मचारियों की कार्यक्षमता और दक्षता बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
मंगलवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में योगी सरकार की ओर से आउटसोर्सिंग निगम का गठन किए जाने का अनुप्रिया पटेल ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की यह लंबे समय से मांग थी और इसे अब पूरा कर लिया गया। अब आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। ओबीसी मंत्रालय के गठन को लेकर केंद्र सरकार पर निगाहें टिकाए अनुप्रिया पटेल ने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का भी गठन करेगा।
साथ ही अनुप्रिया पटेल ने ओबीसी क्रीमीलेयर की आय सीमा आठ लाख रुपए से 15 लाख रुपए किए जाने की भी मांग की। अनुप्रिया पटेल ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्द कहना निंदनीय है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता जुटें।सेवा के दौरान कर्मचारी की मृत्यु होने पर 15 हजार रुपये अंतिम संस्कार सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम










