केंद्रीय गृह मंत्री ने हिमाचल के गांवों के लिए 79 परियोजनाओं का किया ऐलान

धर्मशाला : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्य नन्द राय ने बताया कि केंद्रीय गृह मन्त्रालय द्वारा “बाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम” के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के चयनित गांवों के लिए 93.57 करोड़ रूपये लागत की 79 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि बाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अन्तर्गत इन गांवों में पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर, स्किल डेवलपमेंट, उद्यम, सहकारी समितियों के विकास, कृषि, बागवानी और औषधीय पौधों व हर्ब्स के माध्यम से रोजगार के साधन सृजन करने की योजना शुरू की गई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने यह जानकारी लोक सभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में संसद में दी।

उन्होंने बताया कि बाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अन्तर्गत गांवों को सड़क सुविधा प्रदान करने, गांवों में ढांचागत विकास, ऊर्जा, नवीन ऊर्जा, दूरसंचार सुविधा आदि विकसित की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने उत्तरी सीमा के चार राज्यों और एक केन्द्र शासित राज्य के 19 जिलों के 46 विकास खण्डों के चयनित गांवों के समग्र विकास के लिए 15 फरवरी 2023 को “बाईब्रेंट विलेज कार्यक्रम” शुरू किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई