लखनऊ में बेरोजगार युवक ने किया सुसाइड, सीढ़ियों की रेलिंग से फांसी लगाई

Lucknow : लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में बेरोजगारी से परेशान एक युवक ने बुधवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

उपनिरीक्षक दिनेश सिंह के अनुसार, मृतक की पहचान तालकटोरा थाना क्षेत्र के ई-5/1 राजाजीपुरम, डबल पुलिया निवासी आशु शंकर बाजपेई (40) पुत्र स्वर्गीय प्रभाकर दत्त बाजपेई के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम लगभग 8:30 बजे आशु शंकर ने अपने घर की सीढ़ी की रेलिंग में रस्सी से फांसी लगा ली।

परिजनों ने बताया कि आशु शंकर काफी समय से बेरोजगार थे, जिस कारण वे मानसिक तनाव में थे। तुरंत ही परिजन आशु शंकर को राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण फांसी लगाना ही माना जा रहा है, लेकिन घटना की सही वजह जानने के लिए गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम कराई है।

मृतक अपने पीछे पत्नी आकांक्षा बाजपेई, बेटे पीयूष बाजपेई और बेटी यवशी बाजपेई को छोड़ गए हैं। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है।

यह भी पढ़े : कोलकाता के अस्पताल में नाबालिग से यौन शोषण, आरोपित अस्थायी कर्मचारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें