दिल्ली पुलिस की शानदार पहल “ऑपरेशन मिलाप” के तहत दो लापता बच्चे सकुशल मिले माँ से

New Delhi : त्योहारों की भीड़ में दिल्ली के सदर बाजार इलाके में खोए दो मासूम बच्चों को थाना सदर बाजार की सतर्क पुलिस टीम ने कुछ ही घंटों में ढूंढकर उनकी माँ से मिलाया। यह सफलता दिल्ली पुलिस के “ऑपरेशन मिलाप” के तहत की गई तत्पर कार्रवाई का परिणाम है।

जानकारी के अनुसार, 3 अक्टूबर 2025 को नेपाल के रूपनदेही निवासी श्रीमती एस. त्रिपाठी अपने पति और दो बेटों 9 वर्षीय ए और 5 वर्षीय बी के साथ नेपाल से बिहार होते हुए दिल्ली आई थीं। वे तिरुपति बालाजी मंदिर, हैदराबाद के दर्शन के लिए जा रहे थे और शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। इस बीच, खरीदारी के लिए जब वे सदर बाजार पहुंचीं तो भारी भीड़ के कारण दोनों बच्चे अपनी माँ से बिछड़ गए।

घबराई हुई महिला ने तुरंत सदर बाजार पुलिस बूथ पर सूचना दी। उस समय थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर साहदेव सिंह तोमर पहले से ही इलाके में गश्त पर थे। उन्होंने तुरंत इंस्पेक्टर राकेश कुमार (कानून-व्यवस्था), इंस्पेक्टर बाबूलाल (जांच अधिकारी) सहित पुलिस टीमों एचसी धीरेंद्र, कॉन्स्टेबल प्रहलाद, कॉन्स्टेबल सतवीर और महिला कॉन्स्टेबल अनीशा को बच्चों की तलाश में लगा दिया।

पुलिस टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, बाजार क्षेत्र में पूछताछ की और बच्चों की तस्वीरें विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में साझा कीं। लगातार तीन घंटे की मेहनत के बाद पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर सुरक्षित ढूंढ निकाला। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे पैदल ही स्टेशन पहुंच गए थे, क्योंकि उन्हें वहीं से ट्रेन पकड़नी थी।

कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को उनकी माँ से मिलाया। अपने बच्चों को गले लगाते ही माँ की आँखों से राहत के आँसू छलक पड़े।

दिल्ली पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता ने एक संभावित दुखद घटना को टाल दिया और यह साबित किया कि राजधानी की पुलिस जनता की सुरक्षा, विशेषकर बच्चों की रक्षा, के प्रति कितनी समर्पित है।

माँ ने दिल्ली पुलिस और थाना सदर बाजार की टीम के प्रति अपना गहरा आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण

यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें