संदीप पुंढीर
हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के अंतर्गत लाड़पुर चौकी के इंचार्ज हरीश राजपूत ने एक गुमशुदा दस साल के बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया है। गुमशुदा बच्चे को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। गौरतलब है कि कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव निवासी अशोक कुमार का बेटा दीपक बृहस्पतिवार की सुबह नौ बजे घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने बच्चे की काफी तलाश की और अपने रिश्तेदारों में भी जानकारी की। लेकिन उस बच्चे का कोई अता पता नहीं लगा। इसकी शिक़ायत लापता बच्चे के पिता ने लाड़पुर चौकी में की और अपने बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में चौकी इंचार्ज हरीश कुमार राजपूत ने उस दस साल के बच्चे को एचपी पेट्रोल पंप नगला ब्राह्मण से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे की सूचना परिजनों को दे दी। बच्चे मिलने की ख़बर सुनकर परिजन चौकी आ गए। पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसके पिता अशोक व मां ओमवती के सुपुर्द कर दिया गया। लापता बच्चे को पाकर परिजनों ने खुशी जाहिर की एवं पुलिस की काफी प्रशंसा- सराहना भी की। बच्चे को बरामद करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक हरीश कुमार राजपूत, कांस्टेबल अंकित चौधरी, प्रदीप मलिक, विशाल खाटियान और विकास कुमार के नाम शामिल हैं।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर