
अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के सामने 348 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
पाकिस्तान ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों पर 172 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा अहमद हुसैन ने भी अहम योगदान देते हुए 56 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और पूरी टीम 26.2 ओवर में मात्र 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 26 रनों का योगदान दिया।
इस मुकाबले में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सेमीफाइनल तक शानदार फॉर्म में दिख रही टीम इंडिया फाइनल में उसी लय को बरकरार नहीं रख सकी, जिसका खामियाजा उसे भारी हार के रूप में भुगतना पड़ा।
भारत की प्लेइंग XI
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम















