अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को कुचला, पिता की मौत, पुत्र गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। तेज रफ्तार अनियंत्रित 22 टायर ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी जिसमें पिता की मौके पर मौत हो गई जबकि पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम महावीर पुत्र रामचंद्र निवासी अलीपुरा डिबाई अपने पुत्र केशव के साथ बाइक द्वारा नोएडा से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान दनकौर सिकंदराबाद रोड स्थित निजामपुर भट्टे के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित 22 टायरा ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महावीर उम्र 48 को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल केशव उम्र 21 को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत