अनियंत्रित ट्रेलर पेड़ से टकराया, ऑटो को बचाने में चालक ने खोया नियंत्रण, दो सगे भाई गंभीर घायल

बाराबंकी। लकड़ी लादने जा रहा ट्रेलर सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के चक्कर मे सडक किनारे लगे भारी भरकम पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना मे दो सगे भाई चालक परिचालक घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां मौजूद चिकित्सक की निगरानी मे उपचार चल रहा है।

बुधवार की बीती देर रात चालक राजेश कुमार व परिचालक बृजराज सिंह निवासी हमीरपुर बावड़ी थाना टोडा रायसिंह जिला टोंक जयपुर राजस्थान सीतापुर जनपद के तंबौर से चलकर बाराबंकी को लकड़ी लड़ने जा रहे थे।

इस दौरान फतेहपुर महमूदाबाद मार्ग पर स्थित झांसा पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो को बचाने के चक्कर में वह ट्रेलर पर नियंत्रण खो बैठे, जिससे ट्रक रोड किनारे स्थित एक भारी भरकम अर्जुन के पेड़ में टकरा गया। दुर्घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों व पुलिस की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया

जहां मौजूद चिकित्सक की निगरानी में दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। उपनिरीक्षक देवता नंदन सिंह ने बताया कि एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराया है जिसमें दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजने के साथ अन्य कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर