
मथुरा। दिल्ली-आगरा हाईवे पर आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार अनियंत्रित थार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार दो लोग सवार थे, जिनमें फूल सिंह और अयूब शामिल थे। हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई।
घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के राधापुरम चौराहे के पास हुई। हादसे में एक महिला रजिया और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव उठाने का विरोध किया। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के साथ खींचतान की और हाइवे को जाम करने का प्रयास किया। उनके गुस्से का कारण यह था कि थार कार में शराब की बोतल और नमकीन भी पाई गई, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।