

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, भारत से आने वाली कई उड़ानें नेपाल के आसमान में चक्कर काटती रहीं. अंततः इंडिगो की दो उड़ानें – 6E1153 (दिल्ली-काठमांडू) और 6E1157 (मुंबई-काठमांडू) – को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. एयर इंडिया की तीन उड़ानें – AI2231/2232, AI2219/2220 और AI217/218 – जो दिल्ली से काठमांडू के लिए निर्धारित थीं, मंगलवार को रद्द कर दी गईं. इंडिगो ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि अगले आदेश तक काठमांडू के लिए सभी उड़ानें स्थगित रहेंगी. काठमांडू बना हिंसा का केंद्र काठमांडू में प्रदर्शन इतने तीव्र हो गए कि संसद भवन तक को घेर लिया गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और वॉटर कैनन का सहारा लिया, लेकिन प्रदर्शनकारियों की संख्या इतनी अधिक थी कि सुरक्षा बलों को संसद भवन के भीतर शरण लेनी पड़ी. प्रदर्शन अब सिर्फ सोशल मीडिया बैन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह व्यापक भ्रष्टाचार और जन असंतोष के खिलाफ आंदोलन में तब्दील हो गया. राजनीतिक अस्थिरता चरम पर, प्रधानमंत्री का इस्तीफा मंगलवार को स्थिति और बिगड़ गई जब प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और अन्य वरिष्ठ नेताओं के आवासों में आग लगा दी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में संसद भवन और नेताओं के घरों से उठता धुआं साफ देखा जा सकता है. इस अभूतपूर्व दबाव और हिंसा को देखते हुए प्रधानमंत्री ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बावजूद प्रदर्शन थमा नहीं है. शिक्षा और जनजीवन प्रभावित, स्कूल बंद राजधानी में हिंसा के चलते मंगलवार को सभी स्कूल बंद कर दिए गए. प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को मारे गए 19 लोगों की मौत के विरोध में फिर से संसद भवन के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाज़ी की, भले ही इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. जल्द समाधान की आवश्यकता नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध से उपजा यह जनआंदोलन अब राजनीतिक अस्थिरता और सामाजिक विद्रोह का रूप ले चुका है. इसका असर केवल शासन-प्रशासन तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और आम जनजीवन पर भी पड़ा है. यदि जल्द ही सरकार और जनता के बीच संवाद स्थापित नहीं हुआ, तो यह संकट और गहराता चला जाएगा. नेपाल के लिए यह एक निर्णायक मोड़ है, जहां लोकतांत्रिक मूल्यों और जनआकांक्षाओं के बीच संतुलन बनाना अब अनिवार्य हो गया है.Nepal’s parliament is on fire, marking a new beginning. #Nepal pic.twitter.com/nXbDgC7FG3
— trending Nepal (@trending_Nepal) September 9, 2025