सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर बेकाबू कार पेड़ से टकराई, महिला की हालत नाजुक

  • मासूम बच्चों के साथ सफर कर रहा परिवार, स्टडी वेल स्कूल के पास हुआ हादसा
  • शाहमहोली क्षेत्र के लखीमपुर रोड पर मची चीख-पुकार, राहगीरों ने की मदद

सीतापुर : देहात कोतवाली क्षेत्र में लखीमपुर से सीतापुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार गुरुवार दोपहर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक विशाल पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सवारियों में चीख-पुकार मच गई। यह हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर मार्ग पर स्थित स्टडी वेल पब्लिक स्कूल के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में कुल तीन लोग सवार थे, जिनमें एक महिला और दो मासूम बच्चे शामिल थे। हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा। टक्कर लगने के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जबकि बच्चों को भी चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। गनीमत रही कि बच्चों की जान बच गई, लेकिन इस भयानक टक्कर ने सड़क सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें