अनियंत्रित कार 30 फीट ऊंची खाई में जा गिरी, लोगों ने कहा भगवान की महिमा अपरमपार

सीकर/गणेश्वर। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय की कहावत राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के गणेश्वर गांव में शुक्रवार को चरितार्थ हुई। यहां एक कार अनियंत्रित होकर 30 फीट ऊंची पुलिया से नीचे खाई में गिर गई। पर उसमें सवार पांच लोगों के हल्की सी खरोंच तक नहीं आई। ग्रामीणों व साथ के लोगों ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले तक कार सवार लोग आगे बढ़ गए। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया से गिरने पर भी वाहन चालकों का सुरक्षित बचना गांव में आम हो गया है। जो गांव के देवताओं का चमत्कार है।

तिलक समारेाह में जा रहे थे परिजन

ग्रामीणों के अनुसार हरियाणा निवासी एक परिवार एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गणेश्वर लिंक रोड होते हुए बुचावाली जा रहा था। इसी बीच गणेश्वर के पास स्थित पुलिया पर उनमें से एक कार ने अचानक नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वह सीधे पुलिया के नीचे जा गिरी। जिसे देख साथ के लोगों ने अपने वाहन रुकवाए और ग्रामीणों की मदद से कार सवारों को बाहर निकाला। गनीमत से सभी लोग कार से सकुशल बाहर निकले।

पुलिया पर पहले भी कई हादसे हो चुके

गणेश्वर के लोगों का कहना है कि पुलिया पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। सकड़ी पुलिया, खतरनाक घुमाव व छोटी चार दीवारी के कारण यहां आए दिन हादसे होते हैं। लेकिन, प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। लोगों की ये मान्यता है कि पुलिया से नीचे गिरने पर भी वाहन सवारों के चोट नहीं लगना गांव के देवताओं का चमत्कार है। लोगों ने बताया कि पुलिया के पास ही हीरामलजी महाराज व हनुमानजी का मंदिर है। जो दुर्घटनाग्रस्त लोगों की सुरक्षा करते हैं।

पुलिया के ऊपर व नीचे भारी भीड़ जमा हो गई

हादसे क बाद पुलिया के ऊपर व नीचे भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे का शिकार हुए लोगों के साथ अन्य वाहनों में चल रहे लोगों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने हताहतों को बाहर निकालने में मदद भी की। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले तक कार रवाना हो गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें