
सीतापुर: थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के तिहार चौकी क्षेत्र के नौवा अंबरपुर मोड़ के पास कस्ता से सीतापुर की ओर आ रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। दुर्घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक अशोक कुमार (37) पुत्र केशव कुमार निवासी ग्राम पिपरिया अंडू थाना फरधान जिला लखीमपुर अपनी भतीजी के देवर की शादी में पचदेवरा थाना मितौली जिला लखीमपुर में बीते सोमवार यानी 3 मार्च को शामिल होने आये थे।
मंगलवार की रात अपनी बड़ी भतीजी के दामाद मुकेश कुमार पुत्र हजारी निवासी ग्राम खुर्दा थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर के साथ बिना बताये किसी कार्य से घर से देर रात बाइक से निकले। मृतकों में मुकेश कुमार विकास खंड ईसानगर में बतौर सरकारी अध्यापक अपनी सेवायें दे रहे थे। सूचना मिलने पर जब मौके पर पहुंचे तो दोनों लोग मृत अवस्था में मिले। थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। थानाध्यक्ष इमलिया सुल्तानपुर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात दोनों बाइक सवार किसी काम से काजीकमालपुर की ओर आ रहे थे। नौवा अंबरपुर मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ टकरा गई जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
डेथ प्वाइंट बना नौवा अंबरपुर मोड़ के किनारे लगा पेड़ थाना इमलिया सुल्तानपुर के सीतापुर गोला मार्ग पर लखीमपुर सीतापुर की सीमा पर नौवा अंबरपुर मोड़ दुर्घटना के मामले में सबसे चर्चित जगह है। आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। सीतापुर लखीमपुर को जोड़ने वाले इस मार्ग पर बहुत तीव्र मोड़ के कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनायें होती रहती हैं। बीते नवंबर माह में बहन की शादी की व्यवस्थायें देखने बाइक ये लखनऊ जा रहे शाहजहांपुर के थाना बंडा ते ग्राम निभिचा निवासी सचिन मिश्रा (30) की इसी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे इसी पेड़ से टकराकर मौत हो गई थी।