मथुरा । छाता में वर्षों से बंद पड़ी छाता शुगर मिल इस बार कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री बनाए जाने की खुशी में मथुरा जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और किसानों ने आशा जाहिर की कि इस बार छाता शुगर मिल जरूर चालू होगी और उन्हें इसका लाभ मिलेगा शुगर मिल की शुरुआत वर्ष 1978 में क्षेत्रीय विधायक बाबू तेजपाल ने कराई थी। यह मिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पांच मिलों में से आगरा मंडल की इकलौती मिल थी। जिसकी कुल क्षमता 1250 टीसीडी थी किसी मील के मुनाफे से घाटमपुर में भी एक चीनी मिल की स्थापना की गई थी किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि जब से छाता शुगर मिल बंद हुई है तब से यहां पर किसानों के लिए भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है
छाता शुगर मिल को मायावती सरकार ने 2008 में बंद करा दिया था इससे क्षेत्र के गन्ना किसान मायूस हो गए और समय-समय पर मिल शुरू कराने की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे इस बार चुनावों में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा छाता शुगर मिल के लिए अनुपूरक बजट की घोषणा भी की गई थी जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को ही गन्ना विकास एवं चीनी मिल
मंत्री बनाया है तभी से किसानों में छाता शुगर मिल को चालू कराने के लिए एक उम्मीद जागी हुई है