उमा भारती का कड़ा पलटवार : जीतू पटवारी को बताया ‘बेचारा’

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र “जीतू” पटवारी के बयान पर भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कड़ा पलटवार किया है। इंटरव्यू में उमा भारती ने कहा कि पटवारी खुद नहीं जानते कि वे क्या बोल रहे हैं और अक्सर बिना सोचे-समझे बयान देते हैं। उन्होंने पटवारी को “बेचारा” बताते हुए कहा कि कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में लगभग समाप्त हो चुकी है और पटवारी ही उसके इकलौते नेता बचे हैं।

कांग्रेस की स्थिति पर टिप्पणी

उमा भारती ने आगे कहा कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता अब राजनीति से संन्यास ले चुके हैं, जबकि नई पीढ़ी के नेता भाजपा से जुड़ रहे हैं। उनका कहना था कि जो कांग्रेस नेता भाजपा में जगह नहीं पा रहे, वे कांग्रेस में ही रह गए हैं।

राजनीति में योगदान की उम्र तय नहीं

सेवानिवृत्ति की उम्र पर चल रही बहस पर उमा भारती ने कहा कि कोई भी संगठन, राजनीतिक दल या संस्था सेवानिवृत्ति की आयु तय कर सकता है, लेकिन राजनीति में योगदान की उम्र तय नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि राजनीति एक ऐसा मंच है जहां योगदान देने की क्षमता ही असली पहचान है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि डॉक्टर, शिक्षक या वकील की योगदान क्षमता कभी समाप्त नहीं होती।

संघ प्रमुख की टिप्पणी

उमा भारती ने याद दिलाया कि हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि 75 साल की उम्र में पद छोड़ देना चाहिए या किसी को रिटायर हो जाना चाहिए। संघ प्रमुख की यह टिप्पणी कुछ अटकलों पर विराम लगाती है, जो उनकी पिछली टिप्पणियों के संदर्भ में चर्चा में थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें