UKSSC : परीक्षा में नकल करने की कोशिश में फंसे खालिद और उसकी बहन

हरिद्वार : यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल के लिए खालिद ने शॉर्टकट अपनाया, लेकिन उसकी चालाकी न केवल खुद पर भारी पड़ी, बल्कि उसकी बहन भी सलाखों के पीछे पहुंच गई। हरिद्वार सीआईयू कार्यालय में पूछताछ में खालिद ने पूरी साजिश का खुलासा किया।

पुलिस के अनुसार, परीक्षा वाले दिन खालिद मुख्य गेट पर सख्त जांच से बचने के लिए पीछे खेतों की तरफ बने छोटे गेट से प्रवेश कर गया। जुराब में छुपा कर लाया गया आईफोन 12 मिनी मोबाइल उसने कक्ष में पेपर के तीन पन्नों के 12 प्रश्नों की फोटो खींची। जैमर की रेंज से बचते हुए वह शौचालय में गया और घर वालों के मोबाइल पर फोटो भेज दी, जहां से उसकी बहन ने इसे प्रोफेसर सुमन को भेजा।

सूत्रों के अनुसार, खालिद मलिक, आदमपुर सुल्तानपुर निवासी और पूर्व सीपीडब्ल्यूडी संविदा जेई, का प्रोफेसर सुमन (अमरोड़ा डिग्री कॉलेज, टिहरी गढ़वाल) से 2018 में ऋषिकेश नगर निगम में टैक्स इंस्पेक्टर रहते हुए परिचय हुआ था। खालिद ने परीक्षा की तैयारी के दौरान सुमन से कहा कि उसकी बहन परीक्षा देगी और उसे मदद कर दें, लेकिन अपनी परीक्षा देने की बात छिपाई।

जानकारी के अनुसार, खालिद हाल ही में 1 अगस्त को आईआईपी मोहकमपुर में आउटसोर्स के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्त हुआ था। इससे पहले वह देहरादून में सीपीडब्ल्यूडी में संविदा अवर अभियंता के पद पर कार्यरत था, जिसकी सेवा लगभग दो साल पहले समाप्त हो गई थी। लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं देने के दौरान उसने नकल की यह योजना बनाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें