नए साल की रात में रूस पर यूक्रेन ने दागे ड्रोन, दो जगह लगी भीषण आग

Russia Ukrain War : रूस के तेल ढांचों पर नए साल की पूर्व संध्या और 1 जनवरी की रात को सिलसिलेवार ड्रोन हमलों की खबरें सामने आई हैं। रूसी मीडिया के मुताबिक, इन हमलों में कालूगा क्षेत्र के ल्यूदिनोवो ऑयल डिपो और क्रास्नोडार क्राय स्थित इल्स्की ऑयल रिफाइनरी को निशाना बनाया गया, जिससे दोनों स्थानों पर आग लग गई। इन हमलों के पीछे की रणनीति रूस-यूक्रेन युद्ध में ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते खतरे और हमलों की तेज होती रणनीति को दर्शाती है।

कालूगा और क्रास्नोडार में दो अलग-अलग हमले

रिपोर्ट के अनुसार, ल्यूदिनोवो ऑयल डिपो पर हमला 31 दिसंबर को न्यू ईयर की पूर्व संध्या से ठीक पहले हुआ, जबकि क्रास्नोडार क्राय की इल्स्की ऑयल रिफाइनरी को 1 जनवरी की आधी रात के बाद निशाना बनाया गया। दोनों घटनाओं में आग लगने की पुष्टि रूसी मीडिया और सार्वजनिक टेलीग्राम चैनलों ने की है।

इन घटनाओं से यह संकेत मिलता है कि यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान ऊर्जा अवसंरचना पर हमले तेज हो गए हैं, और ड्रोन से होने वाले इन हमलों का उद्देश्य रूस के ऊर्जा नेटवर्क को क्षति पहुंचाना और युद्ध की रणनीति को कमजोर करना है।

यह भी पढ़े : न्यू इयर पर बदल रहें हैं ये 10 नियम, 8वें वेतन आयोग से लेकर LPG की कीमतों पर पड़ेगा असर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें