
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कलेक्ट्रेट में गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का हुआ वितरण
सीतापुर । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएं से आजादी मिली है, स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, पर्यावरण सुधार में सार्थक मदद मिली है, जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेंडर रिफिल प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस वित्तीय वर्ष में प्रथम चरण (माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर, 2024) दीपावली पर प्रदेश में 88.6 लाख आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को एवं जनपद सीतापुर में 2,81,000 आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को तथा द्वितीय चरण (जनवरी 2025 से मार्च 2025) होली पर जनपद में 2,85,000 आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को निःशुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर आधार प्रमाणित लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया है, जिनमें से 71000 लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी भेजी जा चुकी है तथा शेष लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी भेजे जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक हैं तथा जिनके आधार प्रमाणित हैं, वह उक्त योजना हेतु पात्र है तथा उन्हें 02 निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल उपलब्ध कराया गया है। लाभार्थियों के आधार प्रमाणित खातों में सिलेण्डर रिफिल पर मिलने वाली सब्सिडी का अन्तरण किया गया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत निर्गत होने वाले डी०बी०सी० (लाभार्थी को दिए गए दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर उक्त योजना लागू नहीं है। योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा० के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा प्रदान की गई है।
जिन लाभार्थियों के पास 05 किग्रा० के सिलेण्डर हैं, उनके द्वारा 14.2 किग्रा० के सिलेण्डर प्राप्त किए जा सकेंगे। जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन अभी तक नहीं हुआ है, उनके जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उन्हें उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से आच्छादित लाभार्थी गैस एजेंसी से सम्पर्क करके जानकारी कर सकते हैं कि उनका आधार प्रमाणीकरण हुआ है अथवा नहीं। यदि नहीं हुआ है, तो सम्बंधित गैए एजेंसी पर ई-के0वाई0सी0 के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। जिन लाभार्थियों का आधार उनके बैंक खातों में लिंक नहीं हुआ है, वे बैंक से सम्पर्क कर अपना आधार बैंक खाते से लिंक (एन0पी0सी0आई0) कराकर निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) नीतीश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) खालिद अंजुम, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, सेल्स आफीसर, इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन/जिला समन्वयक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सीतापुर मनीष कुमार वर्मा व सेल्स आफीसर, एल0पी0जी0, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड सीतापुर सचिन जोशी आदि अधिकारीगण एवं जिला पूर्ति कार्यालय से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी जया पाठक व शैलेन्द्र कुमार वर्मा, पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, मंजूषा तिवारी, शान्तनु, आलोक कुमार सिंह, कविता वर्मा, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहे, जिनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी के शेष प्रतीकात्मक चेक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वितरित किए गए। इस प्रकार जनपद में आज 12 मार्च 2025 कुल 150 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थिर्योें को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए, जिनके खाते में सब्सिडी की धनराशि भेजी जा चुकी है।
इस अवसर पर सम्पूर्ण जनपद से विभिन्न गैस एजेंसियों के प्रबंधक/प्रोपराइटर प्रदीप दुबे, श्रीराम इण्टरप्राइजेज, सीतापुर, मोनिस खान, फलह इण्डेन गैस सर्विस, सीतापुर, वसीम अहमद, नवाब गैस सर्विस, सीतापुर, अभिमन्यु सिंह, आशीर्वाद गैस सर्विस, सीतापुर, अवनेन्द्र सिंह, सीतापुर भारत गैस सर्विस, सीतापुर, सुनील कुमार, लक्ष्मी नरायन गैस सर्विस, हरगॉंव, आलोक कुमार, इमलिया सुल्तानपुर गैस सर्विस, इमलिया सुल्तानपुर, जितेन्द्र त्रिवेदी, राजेन्द्र प्रसाद भारत गैस सर्विस, सादिकपुर आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण –
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में 12 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे लोकभवन सभागार, लखनऊ में प्रदेश के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। तत्क्रम में जिला प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रित करते हुए, उनकी उपस्थिति में जनपद स्तर पर भी कलेक्ट्रेट सभागार सीतापुर में उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर सम्पूर्ण जनपद से इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम लिमिटेड एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लि0 के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 150 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिलेण्डर के सापेक्ष दी जा रही सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 लाभार्थियों को राज्यमंत्री, कारागार सुरेश राही, 10 लाभार्थियों को राज्यमंत्री शहरी विकास, उ0प्र0 राकेश राठौर ’गुरू’, 10 विधायक मिश्रित रामकृष्ण भार्गव, 10 लाभार्थियों को प्रतिनिधि अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सीतापुर मुनीन्द्र अवस्थी के द्वारा वितरित कराये गए।