
Ujjain : मौसरे भाई बहन के बीच अवैध संबंध इस परवान चढ़ गए की पत्नी ने रोड़ा बन रहे अपने पति को ही मौत के घाट उतरने की साजिश रच दी । घायल अवस्था में पति जिंदगी व मौत से अस्पताल में लड़ रहा है।
मध्य प्रदेश की खाचरोद पुलिस ने जब पूरे मामले का पर्दाफाश किया तो दोनों के परिजन भी चौंक गए। किसी को यकीन नहीं हुआ कि मौसेरे भाई-बहन प्रेम में इस हद तक पहुंच जाएंगे।
9 जनवरी की रात्रि में खाचरोद-घिनोदा मार्ग पर एक व्यक्ति संजू धारू घायल हालत में में पड़ा हुआ था। राहगीरों को लगा कि व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है। उसे तुरंत शासकीय अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में इंदौर अरविंदो हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां पर वह वेंटिलेटर पर मौत से लड़ रहा है। पुलिस को पहले दिन ही घटना संदिग्ध लगी पुलिस ने चुपचाप तरीके से इसकी जांच की और अब पर्दाफाश कर दिया ।
घायल संजू धारू की पत्नी व उसके मौसेरे भाई गोलू उर्फ कुलदीप निवासी अहिर मोहल्ला बघाना नीमच से अवैध संबंध थे। पहले तो काफी समय तक किसी को इसके बारे में पता नहीं चला, लेकिन महिला के पति संजू को इस बारे में पता चला तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इस योजना के तहत 9 जनवरी की रात्रि 8 बजे आरोपी गोलू ने अपने एक दोस्त छोटिया निवनासी नीमच को लेकर खाचरोद आया और संजू को फोन कर पार्टी के बहाने सुनसान जगह घिनोदा रोड पर बुलवाया। वहां पर उसे शराब पिलाई जब संजू नशे में हो गया तो उस पर आरोपी गोलू व उसके दोस्त छोटिया ने उसके सिर पर पत्थर से वार किए है, काफी खून बहने के बाद आरोपितों ने संजू को मारा समझ कर उसे रोड पर फेंक दिया और उसके ऊपर बाइक रख दी, ताकि लोगों को लगे की एक्सीडेंट हुआ है।
खाचरोद पुलिस ने आरोपित गोलू व घायल की पत्नी एवं छोटिया के खिलाफ बीएस की धारा 109 में प्रकरण दर्ज किया है । आरोपित गोलू व घायल की पत्नी को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपित फरार हैं।














