
Ujjain News: नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में तबीयत खराब होने पर क्लीनिक पहुंची एक इंजीनियरिंग छात्रा के साथ डॉक्टर द्वारा इलाज के बहाने छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के विरोध करने पर क्लीनिक में हंगामा हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, आनंद नगर निवासी इंजीनियरिंग की छात्रा तबीयत बिगड़ने पर घर के पास स्थित एस.एस. यादव नामक डॉक्टर के क्लीनिक पर इलाज कराने पहुंची थी। डॉक्टर स्वयं ही मेडिकल और क्लीनिक का संचालन करता है। इलाज के दौरान छात्रा को महसूस हुआ कि डॉक्टर गलत नीयत से उसे छू रहा है। कुछ देर तक स्थिति को समझने के बाद जब डॉक्टर की हरकतें बढ़ने लगीं तो छात्रा ने इसका विरोध किया।
छात्रा के विरोध करते ही क्लीनिक में हंगामा हो गया और आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। इसके बाद पीड़िता सीधे नानाखेड़ा थाने पहुंची और डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि छात्रा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की गई है। फिलहाल आरोपी डॉक्टर को जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं पहले भी किसी अन्य मरीज के साथ इस तरह की घटना तो नहीं हुई, लेकिन सामाजिक प्रतिष्ठा के डर से उन्होंने शिकायत दर्ज न कराई हो।
ये भीा पढ़े – सेबी से बिहारी लाल इंजीनियरिंग और शिवालय कंस्ट्रक्शन को आईपीओ की मंजूरी















