उज्जैन : विदेश मंत्रालय अधिकारी के साथ मंगलनाथ मंदिर में हुई बदसलूकी…हाथ पकड़कर किया बाहर…जाने पूरा मामला

उज्जैन : भगवान महाकाल की नगरी मध्य प्रदेश के उज्जैन में मंगलनाथ मंदिर में विदेश मंत्रालय के अधिकारी और उसके परिवार के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। विदेश मंत्रालय के अधिकारी मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा कराने आए थे। यहां मंदिर के कंप्यूटर ऑपरेटर ने उन्हें थप्पड़ मारा और उन्हें हाथ पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया। विरोध करने पर अधिकारी के परिवार से भी बदसलूकी की। घटना सोमवार की है। मंगलवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी सुमित कुमार विदेश मंत्रालय में अधिकारी हैं। वे सोमवार को अपनी पत्नी, 10 वर्षीय बेटे, 70 वर्षीय माता-पिता और सास-ससुर के साथ भात पूजा के लिए मंगलनाथ मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने यहां सरकारी काउंटर से पूजा के लिए रसीद कटवाई और गर्भगृह के सामने अपनी बारी का इंतजार करने लगे। उस समय चार श्रद्धालु गर्भगृह में पूजा कर रहे थे। उनके बाहर निकलने के बाद तीन अन्य श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया। इसी बीच सुमित कुमार अपने बेटे के साथ गर्भगृह में चले गए। यह देखकर मंदिर का कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश ठाकुर मौके पर पहुंचा। उसने सुमित कुमार को अपशब्द कहे और उनका हाथ पकड़कर गर्भगृह से बाहर धकेल दिया। अधिकारी ने इस रवैये का विरोध किया तो कर्मचारी ओमप्रकाश ठाकुर हाथापाई करने लगा। इसी दौरान कर्मचारी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। सुमित कुमार के परिवार ने बीच-बचाव किया तो ओमप्रकाश ने उनके साथ भी बदसलूकी की। मौके पर मौजूद श्रद्धालु, पुजारी और दूसरे कर्मचारियों ने ओमप्रकाश को रोका।

इस संबंध में मंगलनाथ मंदिर के प्रबंधक केके पाठक ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर के खिलाफ प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा गया है। जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। इस तरह की घटनाएं मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं। ओमप्रकाश ठाकुर पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पहले उसे इसी तरह के एक मामले में उसे बर्खास्त किया गया था, लेकिन माफी मांगने पर दोबारा बहाल कर दिया गया था। अधिकारी सुमित कुमार की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर