
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी शिखर धवन ने रविवार को प्रातःकाल श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित भस्म आरती में सम्मिलित होकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया द्वारा उनका विधिवत सम्मान किया गया।
शिखर धवन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे आज अभिभूत है। बाबा महाकाल की कृपा से आज वे अपने कैरियर को इस मुकाम तक ले आये। उन्ही का आशीर्वाद है। जब भी मन मे इच्छा होती है बाबा महाकाल बुला लेते है।
यह भी पढ़े : Farrukhabad Blast : 5 मिनट पहले हुआ होता धमाका तो कई बच्चों की जाती जान… पीड़ित बोला- ‘लग रहा था… सुतली बम फटा हो’